कोरोना योद्धा व मानवीय मूल्यों के प्रतिक डॉक्टर टी डी तनेजा
एक लड़ाई चाइनीस वायरस से_ भूतपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके बड़बोलेपन के कारण बहुत से लोग ना पसंद करते थे पर एक बात के लिए मैं उनका समर्थक था, कि कोविड-19 महामारी के अस्तित्व में आने से लेकर अपने कार्यकाल के अंतिम दिन तक वह इसे चाइनीज वायरस ही बोलते रहे। चीन के बुहान शहर के वायरोलॉजिकल इंस्टिट्यूट में कोरोना वायरस की उत्पत्ति हुई, और बड़े ही सुनियोजित तरीके से विश्व के अन्य हिस्सों में इसे फैलने दिया गया। जीव जंतुओं एवं कीट पतंगों का बेहतरीन उपयोग एवं दुरुपयोग चीनी समाज महान चीनी दार्शनिक कन्फ्यूशियस (लगभग 2500 वर्ष पूर्व) से भी पहले से करता आ रहा है। चीनी लोग जीव जंतु एवं कीट पतंगों से जीवनोपयोगी और जहर दोनों का निर्माण करना बखूबी जानते हैं। उम्दा किस्म की वाइन भी यह जहरीले सांपों की मदद से बना डालते हैं। आज भी विकसित एवं शक्तिशाली चीन में लगभग 5 करोड़ लोग गुफाओं और कंदराओं में रहतेहैं। आधुनिक चीन का प्रत्येक नागरिक स्वयं में एक छोटा मोटा कीट वैज्ञानिक है। जब अमेरिका सहित दुनिया के तमाम देशों ने बुहान लैब की जांच करने की मांग की, तो जांच तो दूर किसी भी संस्थ...