Posts

Showing posts from June, 2023

ताइक्वांडो व विभिन्न खेलो मे लोकतंत्र की धज्जिया उडाने वाली तानाशाही

Image
 16 से 18 जून एक तरफ जहाँ इंडिया ताइक्वांडो महाराष्ट्र के नासिक वही गुजरात के अहमदाबाद के करीब भारतीय खेल प्राधिकरण के सेंटर पर भी इसी तारीख यानी 16 से 18 जून को आगामी एशियाई खेलो के लिए ट्रायल लिया जा रहा है | कौन सही है किसकी टीम जाएगी? इस सलेक्शन ट्रायल मे किसी एक की तों टीम निश्चित ही नहीं जाएगी और इस प्रकरण मे खिलाड़ियों का जो शोषण हो रहा आर्थिक और मानसिक उसका कौन जिम्मेदार, कुश्ती मे तों खिलाड़ी अपने महासंघ के मुखिया के खिलाफ बैठ गए यहाँ खिलाड़ी किसके खिलाफ जाये क्या करें? देश मे सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, खेल मे देश स्वप्निल सुख सुविधाएं दे रही है पर ये फेडरेसन के झगड़े, सत्ता का विवाद, जितना समय खिलाड़ियों के हित मे आज कल खेल संघ नहीं दे रही उससे ज़्यादा कोर्ट कचहरी मे दे रही है इस स्थिति मे क्या ही उम्मीद कर सकते है पर खिलाड़ियों का जो नुकसान हो रहा है, उनका जो आर्थिक और मानसिक शोषण हो रहा है उसका किसी को तों संज्ञान लेना होगा, किसी को तों उनके हित की बात करनी होंगी पर सभी व्यस्त है अपने मस्ती मे क्योंकि विभिन्न फेडरेसन होने के वजह से नुकसान तों सिर्...