Posts

Showing posts from February, 2024

ज्ञात दुनियां में सबसे नन्हीं उम्र का गाइड ’ फीस मात्र 10 रूपए ’

Image
ये संस्मरण मेरे पिता जी है और उन्ही द्वारा लिखा गया  मेरी ज्ञात दुनियां में सबसे नन्हीं उम्र का गाइड     ’ फीस मात्र 10 रूपए ’   फतेहपुर सीकरी के महल परिसर में लगभग पौने दो घण्टे तक भ्रमण करने के पश्चात हम वहां से निकल रहे थे, यह सोचते हुए कि बुलंद दरवाजे पर एक दो फोटो खींचकर वहां से फिर निकल चलेंगे। फतेहपुर सीकरी के पूर्वी भाग में महल परिसर और पश्चिमी भाग में जामा मस्जिद परिसर है। जामा मस्जिद का पश्चिमी प्रवेश द्वार  बुलंद दरवाजे के रूप में है और पूर्वी प्रवेश द्वार महल परिसर की तरफ निकलता है।    महल परिसर से निकलकर जब मैं पूर्वी प्रवेश द्वार के पास पहुंचा तो मुझे एक आबनूसी रंगत लिए एक कमजोर से दिखने वाले आठ नौ साल के बच्चे की आवाज सुनाई पड़ी । अंकल जी आप मेरे साथ  आओ, हम आपको 10 रूपए में इधर पूरा घुमाएंगे । लेकिन बेटा हम तो घूम चुके हैं और हमें अब नीचे उतरना है। कैब ड्राइवर हमारा इंतजार कर रहा था और दो घण्टे से ज्यादा समय व्यतीत होने पर गाड़ी पार्किंग का 100 रुपया और अधिक देना पड़ता। बच्चे ने फिर आवाज़ दी, चलिए अंकल जी हम आपको बहुत अच्छी जगह ले ...