आदर्श खेल प्रशासन और व्यवस्था के अलावा समाज कल्याण हेतु भी जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी एक आदर्श आर्गेनाईजेशन के रूप मे उभर रही है
जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी जो हर महीने अपने बैंक स्टेटमेंट / बैलेंस शीट सार्वजानिक करने, हर महीने प्लेयर और कोच रैंकिंग प्रणाली को लागु करने / प्लेयर्स और कोच को विशेष वोटिंग अधिकार / पेपरलेस कार्य प्रणाली / सबसे सस्ती ब्लैक बेल्ट टेस्ट (Rs 1857) इत्यादि के वजह से एक आदर्श खेल संघ के रूप मे जानी गई और सभी ईमानदार लोगो से सराहना प्राप्त किया अब समाज कार्यों के लिए सभी का सराहना प्राप्त कर रही है |
जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी ने पिछले महीने ने एक ब्लड डोनेशन कैम्प को ओर्गनइज कर इसकी शुरुआत करी जिसमे 50 से अधिक लोगो ने रक्तदान किया
जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी ने पिछले महीने ने एक ब्लड डोनेशन कैम्प को ओर्गनइज कर इसकी शुरुआत करी जिसमे 50 से अधिक लोगो ने रक्तदान किया
हालांकि इस रक्तदान शिविर से ज़्यादा उसी दिन, उसी स्थान पर आयोजित ताइक्वांडो पूमसे व मार्शल आर्ट्स डेमोंस्ट्रेशन लोगो के बिच मे चर्चा का विषय बना जिसका कारण सिर्फ यह नहीं था की सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश मे पहली बार किसी जिला संघ द्वारा ताइक्वांडो का पूमसे व मार्शल आर्ट्स डेमोंस्ट्रेशन का आयोजन होना या मार्शल आर्ट्स डेमोंस्ट्रेशन मे अन्य मार्शल आर्ट्स जैसे कराटे , वुशू , किक बॉक्सिंग, जुडो के संघो को भी प्रतिभाग करने के लिए निमंत्रण देना व सभी मार्शल आर्ट्स की संस्थाओ को एक साथ मंच पर ला कर मार्शल आर्ट्स के बढ़ावे हेतु साथ वार्तलाप करना और इस पुरे प्रतियोगिता को मार्शल आर्ट्स महोत्सव के रूप मे मनाना |
इन सब कार्यों की शुरुआत हम सभी ने वर्ष 2019 के शुरुवात मे जिसमे पुमसे को वरीयता देना भी था और आज हम सब जिस तरह से इस कोरोना काल मे कार्य कर चुके है और लगातार कर रहे है वो निश्चित रूप से दिल को एक बेहद सुकून देता है | 🙏
S




Comments
Post a Comment